Posts

Showing posts from February, 2021

सब कुछ मीटता नहीं

  अरमानों की फरमानों में एक चांद खिला है जिंदगी की कशमकश में दर्द छुपा है प्रवाद ही सही पर चर्चे जरूर थे , बेहाल पड़ा तो क्या हुआ है फिर सवरेङ्गे , हां कुछ मिसाल खड़ा तो करेंगे कुछ तो है जो मिटता नहीं ,हां सब कुछ लूटता नहीं||‌ 

नादानी

होशियार होकर भी मन की नादानी जरूरी है । अंतस्थ ह्रदय परिवर्तन का मोहताज नहीं । यह है वही जो आप हो । अवरोध मिले हृदयस्थ का जरूरी है । पर आप की कहानी पुरानी रहे । सपनों में नई उमंग के लिए नादानी रहे । दुनिया को नहीं लेना देना आपके भूत का । बस आंखें हंसे तो जान लो यदि हो । बस वादा यही याद पीर पुरानी, पुरानी रहे।